गहराइयाँ
धुँदलीसी धूप में
उदासी की खनक गूँजती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
यूँ उठाके लम्हों की सर्द स्याही
रात पैरों को खिंचती, गुजरती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
उजले चाँद की चांदनी में यूँ
परछाईयाँ लिपटती हैं दीवारोंसे
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
बोझल पलकों पे बादल सपनोंके
अँधेरे में निगाहे किसे ढूँढती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
जानते पता हैं हम हर दर्द का
आँसू की लकीरें जिसे पूछती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
- स्वप्नजा
धुँदलीसी धूप में
उदासी की खनक गूँजती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
यूँ उठाके लम्हों की सर्द स्याही
रात पैरों को खिंचती, गुजरती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
उजले चाँद की चांदनी में यूँ
परछाईयाँ लिपटती हैं दीवारोंसे
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
बोझल पलकों पे बादल सपनोंके
अँधेरे में निगाहे किसे ढूँढती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
जानते पता हैं हम हर दर्द का
आँसू की लकीरें जिसे पूछती हैं
मेरे दिल की गहराइयाँ
दर्द से तब सुलगती हैं
- स्वप्नजा